आप सिर्फ हफ्ताभर अपने मन में उठ रही तरंगों, आसपास घट रही घटनाओं व प्रकृति की हलचलों को ध्यान से निहारो। आपको समझ आ जाएगा कि आपकी झूठी आशाओं व आपके खोटे डरों को छोड़कर ‘‘ईश्वर’’ की जरूरत किसी को नहीं।
For a week, you just closely observe the vibrations arising in your mind, events unfolding around you and the functioning of nature. You will realize that other than your false hopes and unfounded fears, no one needs “God”.