April 27, 2015 8:39 am

‘कर्म करो पर फल की चिंता मत करो’…बात कृष्ण की सौ फीसदी सही है। वे यही कह रहे हैं कि जो करो उससे सिर्फ आनंद उत्पन्न होना चाहिए। क्योंकि आनंदपूर्वक किया कर्म ही एक ऐसा कर्म है जिसके प्रतिफल में भी सिर्फ आनंद ही पैदा होता है…और वह भी हाथों-हाथ।

Q 276 Hindi