बुद्धिमान वह है जो हर व्यक्ति व हर वस्तु से सीखने की कोशिश में लगा रहता है। और जब वह ऐसी कोशिश में लगा रहता है तो उसके लिए कोई वस्तु या व्यक्ति खराब नहीं रह जाता है। और मूर्ख वह है जो हर एक में नुक्ख निकालता रहता है।
समय सिर्फ घाव देता है ऐसा नहीं है। समय बड़े-से-बड़े घाव भर भी देता है। सबूत के तौर पर कितना ही बड़ा सदमा क्यों न हो…समय के साथ मनुष्य सम्भल ही जाता है।
It is not that time only kills. Time also heals the deepest of the wounds. For example, no matter how severe the shock is…with the passage of time a person learns to deal with it and moves on in life.