रावण भी यह सिखाता ही है कि आपके पास कितना भी परमज्ञान क्यों न हो या फिर आप कैसी भी शक्ति के मालिक क्यों न हो; अहंकार करोगे तो हार आपका भाग्य हो ही जाएगा। रावण के अनुभवों से यह सीखना बुद्धिमत्ता है और उससे कुछ सीखने की बजाए उसे जलाकर जश्न मनाना कोरी मूर्खता है।
April 17, 2015