March 20, 2015 9:30 am

सरलता हर सफलता का सार-सूत्र है

20.3

 

सरलता का अर्थ है कि भीतर से जो भी आ रहा है उसे बिना कोई बाधा पहुंचाए बाहर निकलने देना। लेकिन हम एक या दूसरे कारण से भीतर कुछ और व बाहर कुछ और में जीते हैं। अब ऐसा क्यों करते हैं, यह तो सबकी अपनी-अपनी आदतें व मजबूरी होती है, परंतु महत्वपूर्ण यह कि इस भीतर-बाहर की भिन्नता में हमारी सर्वाधिक ऊर्जा खर्च हो जाती है। अब जीवन में जब ऊर्जा नहीं तो परिणामकारी कार्य नहीं, और जब परिणामकारी कार्य नहीं तो सफलता नहीं।

इसलिए मनुष्यजीवन का यह सत्य ध्यान में रख लो कि जो सफल होते हैं वे सरल हैं ऐसा नहीं है, बल्कि सत्य यह है कि जो भी सरल होते हैं वे सफल हो ही जाते हैं।

– दीप त्रिवेदी