हर कोई ‘अहंकार’ के ऊंचे शिखरों पर विराजमान होना चाहता है; परंतु कुदरत की लीला ऐसी है कि यहां अहंकार के सर्वोच्च शिखरों पर सिर्फ ‘निःअहंकारी’ ही विराजमान हो पाता है।
Every individual ‘ego’ wants to reach the top of the world but the beauty of nature is such that only a ‘non-egoist’ gets to sit on the summit of ego.