जीवन को गौर से देखने पर पाओगे कि यहां के हर सुख के साथ दुःख… व हर दुःख के साथ सुख जुड़ा ही हुआ है। अतः जो कुछ भी घट रहा है उसमें अपनी निगाह सिर्फ सुख पर बनाये रखने से ही आप सदैव सुखी हो सकते हैं।
If you closely observe life, you will find, here with every pleasure there is pain…and with every pain, pleasure. Hence, among all that is happening, if you keep your eyes fixed only at the brighter side of it, you can always be happy.